नौकरी। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के सेंटर फॉर पर्सनेल टैलेंट मैनेजमेंट में एक हजार से अधिक पदों पर नौकरियां मिल रही हैं। डीआरडीओ के सेप्टम में एडमिन एंड एलाइड (ए एंड ए) कैडर के 1,000 से अधिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 7 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। योग्य उम्मीदवार drdo.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म शाम पांच बजे तक जमा किए जा सकते हैं। डीआरडीओ सेप्टम ए एंड ए कैडर की भर्ती के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 1061 है। इसमें एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए आरक्षित पद शामिल हैं, साथ ही खुले पदों के साथ ईएसएम, एमएसपी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कुछ और भी हैं।
इन पदों के लिए हो रही भर्ती:-
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर ग्रेड- I (इंग्लिश टाइपिंग), स्टेनोग्राफर ग्रेड- II (इंग्लिश टाइपिंग), एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ‘ए’ (इंग्लिश टाइपिंग), एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ‘ए’ ‘(हिंदी टाइपिंग), स्टोर असिस्टेंट ‘ए’ (इंग्लिश टाइपिंग), स्टोर असिस्टेंट ‘ए’ (हिंदी टाइपिंग), सिक्योरिटी असिस्टेंट ‘ए’, वेहिकल ऑपरेटर ‘ए’, फायर इंजन ड्राइवर ‘ए’ और फायरमैन आदि पदों के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।
पात्रता मापदंड:-
आयु सीमा : उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। सरकार के नियमानुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / ईएसएम / पीडब्ल्यूबीडी आदि के लिए ऊपरी आयु में छूट देय होगी। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार द्वारा 100 रुपये की गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। योग्यता एवं पात्रता संबंधी विवरण डीआरडीओ की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में देख एवं पढ़ सकते हैं।