एजुकेशन। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा II (CDS) और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी II (NDA) के लिए आधिकारिक अधिसूचना घोषित कर दी है। इसके साथ ही पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
UPSC की आधिकारिक नोटिस के अनुसार CDS 2 और NDA 2 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 06 जून, 2023 तक है। परीक्षा तीन सितंबर 2023 को निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने के बाद अपने आवेदन वापस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
UPSC की CDS 2 और NDA 2 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र सुधार विंडो 07 जून से 13 जून 2023 तक खुली रहेगी। सीडीएस आईएमए और भारतीय नौसेना अकादमी के लिए आवेदन करने के लिए- अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई, 2000 से पहले और 1 जुलाई, 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। वायु सेना अकादमी के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाएं।
अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और अपना विवरण दर्ज करें।
फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
सबमिट करें और फॉर्म डाउनलोड करें।
UPSC सीडीएस परीक्षा अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, प्राथमिक गणित आदि विषयों के लिए आयोजित की जाएगी।