नई दिल्ली। अब राजधानी दिल्ली में ऑटो और टैक्सी में यात्रा करना और महंगा हो सकता है। जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार यदि किराया संशोधन समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लेती है, तो लोगों की जेब पर बोझ बढ़ना निश्चित है।
संशोधन समिति ने दिल्ली सरकार को किराये में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। जानकारी के मुताबिक ऑटो और टैक्सी के किराये में संशोधन करने वाली दिल्ली सरकार की समिति ने ऑटो रिक्शा के लिए प्रति किलोमीटर एक रुपये और टैक्सियों के किराये 60 फीसदी तक बढ़ाने की सिफारिश की है।