अनंतनाग। एलजी मनोज सिन्हा ने वेस्सु-निपोरा में एलपीजी गैस के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होने कहा कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगले वर्ष काम पूरा किया जाएगा। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक रोड नेटवर्क बेहतर बनाया जाएगा। इस बार सर्दियों में भी घाटी में रसोई गैस की कोई कमी नहीं होगी।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इस बॉटलिंग प्लांट में प्रतिदिन 3240 सिलिंडरों की आपूर्ति करने की क्षमता है। एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि इस प्लांट के शुरू होने से कश्मीर में रसोई गैस अब ठंड में भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगी। सर्दियों में राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने पर भी रसोई गैस की किल्लत नहीं होगी।
उन्होंने गैस कंपनियों को निर्देश दिए कि उज्ज्वला योजना के जरिये आम जनता और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को गैस कनेक्शन मुहैया करवाए जाएं। एलजी सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लगभग 12.41 लाख परिवारों को उज्ज्वला 1.0 के तहत एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए गए हैं और हमारा यह प्रयास है कि इसका लाभ कम आय वाले अन्य परिवारों को दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि इस योजना से कोई व्यक्ति छूटे नहीं।