रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट का बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल

मनोरंजन। शुक्रवार का दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास होता है। सिने प्रेमी बेसब्री से इस दिन का इंतजार करते हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते कई नई फिल्में रिलीज की जाती है। गुरुवार को हुई फिल्मों की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो आइए जानते हैं बीते दिनों हुए फिल्मों को कारोबार के बारे में- 

रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट:-

दर्शकों की तरफ से अभिनेता आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। भारतीय वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर आधारित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। वहीं अगर बात करें गुरुवार को हुई फिल्म की कमाई के बारे में तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन फिल्म करीब 1.40 करोड़ रुपये कमाए हैं।

जुग जुग जियो :-

करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 14वें दिन यानी गुरुवार को सिर्फ एक करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही अब इस फिल्म की कुल कमाई बढ़कर 73.73 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार पार कर लिया है।

राष्ट्रकवच ओम:-

हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता आदित्य रॉय कपूर की फिल्म राष्ट्रकवच ओम का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। यह फिल्म शुरुआत से ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में असफल रही है। आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के साथ रिलीज हुई कपिल वर्मा की फिल्म ‘राष्ट्रकवच ओम’ को रिलीज हुए सात दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म ने अभी तक कुल 8.67 करोड़ की कमाई कर ली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *