RSS Dussehra Rally: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने आज विजयदशमी के मौके पर नागपुर में दशहरा रैली का आयोजन किया. इस दौरान संघ के सदस्यों ने नागपुर में ‘पथ संचलन’ यानी रूट मार्च का आयोजन किया. इस मौके पर RSS चीफ मोहन भागवत और गायक शंकर महादेवन भी मौजूद रहे. इसके बाद मोहन भागवत ने गायक महादेवन का संघ मुख्यालय में भी स्वागत किया.
संघ द्वारा आयोजित दशहरा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होने पहुंचे. दोनों ही नेता आरएसएस के पोशाक में इस कार्यक्रम में शिरकत किए. मोहन भागवत ने विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम में संघ के संस्थापक केबी हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ मुख्य अतिथि के तौर पर गायक शंकर महादेवन भी मौजूद थे. इसी के साथ आरएसएस द्वारा आयोजित विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
शंकर महादेवन ने की संघ की तारीफ
बतौर मुख्य अतिथि शंकर महादेवन ने सरस्वती वंदना के साथ रैली को संबोधित किया. उन्होंने संघ के प्रति अपनी सराहना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मैं इसपर क्या कहूं? मैं आपको सलाम करता हूं. अखंड भारत की हमारी विचारधारा, परंपराओं और संस्कृति को संरक्षित करने के लिए RSS का योगदान अधिक है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं केवल उस काम के लिए आपका आशीर्वाद मांग सकता हूं जो RSS परिवार के सदस्यों ने देश के लिए किया है और करेंगे. मैं आपको इस बात के लिए धन्यवाद दो रहा हूं कि देश में हमारी संस्कृति और परंपरा की रक्षा के लिए आपके जितना प्रयास किसी ने भी नहीं किया. उन्होंने आगे कहा, यही विश्व शांति का मंत्र है. भारत एक ऐसा है देश है जहां हर इंसान के लिए प्रार्थना की जाती है.’