गैजेट्स। स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग भारतीय बाजार में एक के बाद एक दमदार फोन लॉन्च कर रहा है। वह कंपनी एफ सीरीज के फोन Samsung Galaxy F14 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन को 24 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसके फीचर्स की जानकारी भी सामने आ गई है। फोन को 6,000mAh बैटरी और Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। Galaxy F14 5G में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
कंपनी के मुताबिक, इस फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर लिस्टिंग से आने वाले Galaxy F14 5G के कुछ फीचर्स का पता चला है। फोन को एंड्रॉयड 13 आधारित OneUI 5.0 के साथ पेश किया जाएगा। वहीं फोन में चार साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ दो साल के लिए OS अपग्रेड मिलेगा। गैलेक्सी F14 5G को 5nm वाले Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। फोन को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर 6 जीबी रैम के साथ देखा गया है। वहीं फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
इसके अलावा, एक सैमसंग स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-E146B के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग Galaxy F14 5G की मानी जा रही है। इसने सिंगल-कोर टेस्टिंग में 811 अंक और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 2,120 अंक हासिल किए हैं। लिस्टिंग में 6 जीबी रैम और एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम होने का सुझाव दिया गया है। यानी यह Galaxy F14 5G फोन हो सकता है।
कैमरा सेटअप
इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, फोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस किया जाएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेफ्थ सेंसर मिल सकता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने अब तक फोन के कैमरा फीचर्स का खुलासा नहीं किया है।
कीमत
हालांकि, अभी तक कंपनी ने फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि गैलेक्सी F14 5G को भारत में 15 हजार से कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। गैलेक्सी F13 को भारत में पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था। इसके बेस 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये और 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गई थी।