नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सात अक्टूबर को संवैधानिक पद पर रहते हुए 20 साल पूरे हो जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा बूथ स्तर पर जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि पीएम मोदी संवैधानिक पद की शुरुआत 2001 में हुई थी, जब उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसी को लेकर भाजपा सात अक्तूबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। सूत्रों के अनुसार बताया कि पार्टी कार्यकर्ता नदियों की सफाई करके और बूथ स्तर पर पीएम मोदी की ओर से किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाएंगे। इसके अलावा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के जरिए भी जनता के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी। पार्टी कार्यकर्ता देश के हर बूथ पर पीएम मोदी की नीतियों के बारे में लोगों को बताएंगे। सूत्रों के मुताबिक स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में नदियों की सफाई इस दिन की योजना का अहम हिस्सा होगी। उन्होंने कहा कि विधायक, सांसद और अन्य अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में योजना को लागू करना सुनिश्चित करेंगे। भाजपा के एक अन्य सूत्र ने कहा कि देशभर के गुरुद्वारे पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए अरदास करेंगे। इस दौरान सेवा समर्पण के तहत लंगर का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन पर पार्टी मुख्यालय में सितंबर में ‘सेवा और समर्पण अभियान’ शुरू किया था। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने कहा था कि प्रधानमंत्री की दृष्टि है कि सरकार के विकास कार्यों से देश का हर व्यक्ति लाभान्वित हो।