नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने बताया है कि सामान्य बजट में रेलवे बजट के मिलने के बाद पिछले पांच सालों में 813 नई ट्रेनें चलाई गई हैं। साल 2018 में भारत सरकार ने अलग से रेलवे बजट लाने की परंपरा को समाप्त करते हुए रेलवे का बजट भी सामान्य बजट में शामिल किया था। रेलवे ने मध्यप्रदेश के चंद्रशेखर गौर की आरटीआई के जवाब में यह जानकारी दी है। हालांकि कोरोना महामारी के कारण साल 2020 से 2021 के बीच रेलवे की सभी सेवाएं बंद कर दी गई थीं। इसलिए इस दौरान किसी नई ट्रेन का संचालन नहीं शुरू किया गया है। साल 2015-16 में आखिरी बार रेलवे का बजट अलग से पेश किया गया था। इस दौरान रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने न ही कोई नई ट्रेन नहीं शुरु की थी और न ही किसी नई सेवा की शुरुआत की थी। हालांकि उनसे पहले डीवी सदानंद गौड़ा ने साल 2014-15 के रेल बजट में पांच जनसाधारण ट्रेन, पांच प्रीमियम और छह एसी ट्रेन, 27 एक्सप्रेस ट्रेन, आठ नई पैसेंजर ट्रेन, पांच डीईएमयू ट्रेन और दो एमईएमयू ट्रेनों की शुरुआत की थी।