नई दिल्ली। वर्ष 2021 में आईपीओ की बहार देखने को मिली, वहीं इस वर्ष भी एलआईसी सहित कई बड़े आईपीओ पेश होने की तैयारी है। इस क्रम में साल की शुरूआत में एक बड़े आईपीओ को बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। आईपीओ के जरिये लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की यूनिकॉर्न कंपनी डेल्हीवरी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की तैयारी में है।
सेबी ने इस पर मुहर लगा दी है। वहीं वर्ष 2019 में यूनिकॉर्न बनी लॉजिस्टिक्स क्षेत्र से जुड़ी कंपनी डेल्हीवरी जल्द अपना आईपीओ लेकर आएगी। कंपनी के 7,460 करोड़ रुपये की इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
इसके साथ ही डेल्हीवरी इस साल की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसे घरेलू बाजार पर लिस्टिंग के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। इस दौरान सॉफ्टबैंक और कार्लाइल द्वारा समर्थित कंपनी ने नवंबर में अपने डीएचआरपी में बताया था कि उसकी शेयरों के नए इश्यू से 5,000 करोड़ रूपये जुटाने की तैयारी है, जबकि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) करीब 2,460 करोड़ रुपये का होगा।