जम्मू कश्मीर। बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने जम्मू संभाग के जिला सांबा में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे कई अग्रिम गांवों में तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसओजी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सीमा पार से हाल ही में घुसपैठ के प्रयासों के बाद सीमा क्षेत्र में करीब तीन घंटे का तलाशी अभियान चलाया। अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान तड़के एसएम पोरा, रामगढ़ सेक्टर के सपवाल, चमलियाल और नारायणपुर इलाकों में चला।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के भूमिगत सुरंग या ड्रोन द्वारा गिराई गई संदिग्ध सामग्री का पता लगाने के लिए पड़ताल की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू के अरनिया सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था, जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसे रामगढ़ सेक्टर में वापस भेज दिया गया था।
घने कोहरे में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की दो कोशिशों को सीमा सुरक्षा बल ने मंगलवार को नाकाम कर दिया था। अरनिया सेक्टर में फायरिंग में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया, जबकि रामगढ़ सेक्टर में एक अन्य को पकड़ लिया गया। पूछताछ में यह घुसपैठिया मानसिक रूप से अस्थिर पाया गया, जिसे दोपहर को पाकिस्तानी रेजरों को सौंप दिया गया। बीएसएफ ने एहतियात के तौर पर दोनों घटनाओं के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।