स्पोर्ट्स। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम ने पहले सेमीफाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया। आज भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाना है। इस मैदान पर भारत ने अब तक दो टी20 खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया अगर यह मुकाबला जीत लेती है तो वह 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचेगी।
2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को 18 रन से हराया था। वहीं, 2009 में इंग्लैंड की टीम तीन रन से जीती थी। इसके बाद 2012 में भारत ने 90 रन से मुकाबला अपने नाम किया था। इस तरह टूर्नामेंट के इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ भारत 2-1 से आगे है। वह एडिलेड में होने वाले मुकाबले में इंग्लिश टीम को हराकर अपनी बढ़त को बढ़ाना चाहेगा।
पाकिस्तान की टीम ने पहले सेमीफाइनल में बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया। पाकिस्तान की टीम 2009 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। ऐसे में टीम इंडिया भी 2014 के बाद पहली बार फाइनल में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी।
भारत और इंग्लैंड टी20 में 22 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें से 12 मुकाबले भारत ने जीते, जबकि इंग्लैंड की टीम को 10 मैचों में जीत हासिल हुई। भारत और इंग्लैंड की टीमें 1987 के बाद (35 साल बाद) पहली बार किसी वर्ल्ड (वनडे/टी20) के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। दोनों टीमों का टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहली बार मुकाबला है। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमें दो बार (1983 और 1987) आमने-सामने आ चुकी हैं। एक मैच भारत और एक मैच इंग्लैंड ने जीता।