करवा चौथ पर अपने प्रियजनों को भेजें बधाई और शुभकामनाएं…

शुभकामना। देशभर में आज करवा चौथ मनाया जा रहा है। सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी दांपत्य जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। कुंआरी लड़कियां, जिनका विवाह होने वाला है, वे भी अपने होने वाले जीवनसाथी के लिए व्रत हैं। इस व्रत में शाम को माता पार्वती के साथ शिव जी और प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा करते हैं और करवा के अखंड सौभाग्य की कथा सुनते हैं।

रात्रि के समय में चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं।  चंद्रमा को जल अर्पित करने से पति और पत्नी का रिश्ता प्रगाढ़ होता है, सुख, समृद्धि के साथ जीवन खुशहाल होता है। आज करवा चौथ के इस पावन अवसर पर आप अपने जीवनसाथी, दोस्तों, परिजनों और शुभचिंतकों को बधाई और शुभकामनाएं भेज सकते हैं। उनके भी जीवन में माता पार्वती और चंद्र देव की कृपा हो।

सात जनम का साथ मिले,

ऐसा जीवन मुझे खास मिले,

ना हो ख्वाहिश कोई मेरी,

बस जब तुझे याद करूं तू पास मिले।

हैप्पी करवा चौथ 2022

तुम ही मेरे अपने हो

तुम्हारा घर मेरा संसार

हमेशा खुश रहे मेरा ये परिवार

करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

व्रत रखा है मुझे एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ

हो लंबी उम्र तुम्हारी और हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ।

Happy Karwa Chauth

मेहंदी का रंग हो गहरा,

सबका सुहाग रहे हमेशा आबाद

इस पर्व पर बढ़े खुशियों की तादाद

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

करवा चौथ का व्रत सफल हो जाए

कोई संकट कभी न पास आए

मेरा प्यार ही मेरी पूजा है

तुम्हारे सिवा न मेरा कोई दूजा है।

Happy Karwa Chauth

मुझे आपकी एक झलक मिल जाए

तो व्रत मेरा सफल हो जाए।

Happy Karwa Chauth

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *