शिक्षक दिवस पर भेजें ये आकर्षक शुभकामना संदेश…

शुभकामना। गुरु हर व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। एक शिक्षक ही जीवन का सही मार्ग, सफलता की सीढ़ियों तक पहुंचा सकता है। माता-पिता बच्चे को इस दुनिया में लाते हैं लेकिन शिक्षक दुनिया में कैसे जीना है, एक स्वस्थ और सुखी जीवन चर्या को अपनाना है, ये शिक्षक ही सिखाते हैं। इसीलिए गुरु को माता पिता से भी ऊंचा स्‍थान दिया जाता है। गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलता। ऐसे में समाज में सिर उठाकर चलना, बच्चे का भविष्य संवारने के लिए उसे ज्ञान की ओर अग्रसर करने का श्रेय गुरू के नाम होता है।

गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मानित करने के लिए भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर छात्र अपने प्रिय शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हैं। अगर आप अभी अपने शिक्षक का सम्मान और आभार व्यक्त करना चाहते हैं तो इस शिक्षक दिवस पर गुरु को कुछ पंक्तियों के जरिए थैंक्यू कह सकते हैं। ये पंक्तियां शिक्षक के लिए आपकी भावनाएं जाहिर करेगी, जिसे सुन शिक्षक भी गौरवांकित महसूस करेंगे। टीचर को थैंक यू बोलने के लिए इन पंक्तियों का सहारा ले सकते हैं।

गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम।

शिक्षक आपका आभार।

गुरु मन में बैठत सदा, गुरु है भ्रम का काल,
गुरु अवगुण को मेटता, मिटें सभी भम्रजाल।

शिक्षक आपका आभार।

गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिना दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधे, गुरु बिन बढ़े न शान।

शिक्षक आपका आभार।

गीली मिट्टी अनगढ़ी, हमको गुरुवर जान,
ज्ञान प्रकाशित कीजिए, हम समर्थ बलवान।

शिक्षक आपका आभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *