नई दिल्ली। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 166.33 अंक या 0.29 फीसदी चढ़कर 58030 के स्तर पर खुला,
जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 46.50 अंक या 0.27 फीसदी ऊपर 17333 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। बाजार खुलने के साथ लगभग 1633 शेयरों में तेजी आई है, 602 शेयरों में गिरावट आई है और 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बता दें कि बीते हफ्ते लगातार दो दिन बढ़त के साथ बाजार बंद हुआ था। बीते गुरुवार को शेयर बाजार में होली की बहार देखने को मिली थी। होलिका दहन के दिन बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले और दिनभर बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद अंत में जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे।
बीएसई का सेंसेक्स 1047 अंक या 1.84 फीसदी चढ़कर 57,864 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएई का निफ्टी 311 अंक या 1.90 फीसदी की उछाल के साथ 17,287 के स्तर पर बंद हुआ था।