सीरीज के अंतिम मैच में रिजर्व खिलाड़ियों को आजमा सकता है भारत
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त पहले ही हासिल कर चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा की निगाह आज तीसरे और अंतिम मैच में क्लीन स्वीप करने पर होगी। यह हो सकता है कि सीरीज हाथ में आने के बाद टीम इंडिया की ओर से इस मुकाबले में रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दे दिया जाए। दुनियाभर में अनेक निजी लीग होने के कारण द्विपक्षीय टी-20 शृंखलाओं की चमक कम हो रही है, लेकिन विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद इस शृंखला को जीतने से भारत के जख्मों पर मरहम लगेगा। दूसरी ओर विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से दो सप्ताह के भीतर पांच मैच खेलने वाली न्यूजीलैंड टीम के लिए यह मैच एक तरह से साख बचाने की बात है। अति व्यस्त कार्यक्रम और कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजूदगी के कारण 0-3 से हार की कगार पर पहुंची कीवी टीम का मानमर्दन तो हुआ है।