बॉक्स ऑफिस पर छाया फिल्म ‘कांतारा’ का जलवा…

मनोरंजन। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों साउथ की छोटे बजट की फिल्म कांतारा का जलवा बरकरार है। वहीं पिछले हफ्ते रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी को अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और अभी से फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही अब मणिरत्नम की पीएस-1 का भी कलेक्शन गिरने लगा है। वहीं ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा और चिरंजीवी की गॉडफादर की तो हालत बहुत खराब है। इसी बीच सभी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं कौन सी फिल्म ने कितनी कमाई की है।

पोन्नियन सेल्वन:-
मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म पोन्नियन सेल्वन ने ताबड़तोड़ ओपनिंग की थी। एक हफ्ते तक इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट आने लगी। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार पीएस-1 का 20वें दिन का कलेक्शन 252.80 करोड़ रुपये हो गया है।

कांतारा:-
साउथ की छोटे बजट की फिल्म कांतारा ने दक्षिण में बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज करने का फैसला किया। जिसके बाद हिंदी में भी कांतारा का जलवा बरकरार है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार कांतारा ने 20वें दिन सात करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का कुल कारोबार 133.75 करोड़ रुपये हो चुका है।

गॉडफादर:-
चिरंजीवी और सलमान खान स्टारर फिल्म गॉडफादर की भी स्थिति बेहद खराब है। दो सुपरस्टार होने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार गॉडफादर ने 15वें दिन यानि बुधवार को 40 लाख रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 72.41 करोड़ रुपये हो चुका है।

डॉक्टर जी:-
आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म डॉक्टर जी को रिलीज हुए छह दिनों का समय बीत चुका है। धीमी ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने वीकएंड पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया था। इसके बाद डॉक्टर जी मंडे टेस्ट में भी फेल हो गई थी। अब डॉक्टर जी का छठे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार बुधवार को इस फिल्म ने महज 1.50 करोड़ का कारोबार किया है। डॉक्टर जी का कुल कलेक्शन 19.82 करोड़ रुपये हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *