Shaheed Diwas: देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने वाले महानायकों के बलिदान को देश कभी भूला नहीं सकता. देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, भारतीय युवाओं के आदर्श और साहस के प्रतीक भगत सिंह की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि “आज हमारा राष्ट्र भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के सर्वोच्च बलिदान को याद करता है. स्वतंत्रता और न्याय के लिए उनका निडर प्रयास हम सभी को प्रेरित करता है.” आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को उन्हें और उनके साथियों राजगुरु और सुखदेव को ब्रिटिश हुकूमत द्वारा फांसी दी गई थी, इस दिन को भारत शहीद दिवस के रूप में मनाता है.
कब दी गई थी फांसी?
आपको बता दें कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को ब्रिटिश सरकार ने फांसी की सजा सुनाई, जिसके बाद 23 मार्च 1931 को भारत के तीनों महानायको ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. उनके बलिदान ने भारत के युवाओं में नई क्रांतिकारी चेतना का संचार किया. उनके साहस और त्याग ने यह संदेश दिया कि स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए बलिदान और दृढ़ निश्चय आवश्यक हैं.
इसे भी पढें:-