यूनेस्को ने श्रीनगर शहर को शिल्प और लोक कला श्रेणी के तहत क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में किया शामिल
जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर शहर को शिल्प और लोक कला श्रेणी के तहत यूनेस्को ने क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में शामिल किया है। श्रीनगर शहर अब यूनेस्को के माध्यम से वैश्विक स्तर पर अपने हस्तशिल्प का प्रतिनिधित्व करे सकेगा। शहर को क्रिएटिव सिटी के रूप में नामांकन के लिए डोजियर पहली बार वर्ष 2019 में भरा गया था। उस वर्ष कला के लिए हैदराबाद और फिल्म के लिए मुंबई को चुना गया था। श्रीनगर की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है। वर्ष 2020 के लिए यूनेस्को ने क्रिएटिव सिटी नेटवर्क के लिए आवेदन नहीं मांगे थे। झेलम तवी फ्लड रिकवरी प्रोजेक्ट, जेकेईआरए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आबिद राशिद शाह ने कहा कि यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क के तहत श्रीनगर का नामांकन विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित झेलम तवी फ्लड रिकवरी प्रोजेक्ट के तहत किया गया था। उन्होंने कहा कि श्रीनगर शहर की कला और शिल्प खासी प्रसिद्ध है, लेकिन यूनेस्को की मान्यता से शहर के ऐतिहासिक शिल्प और कला की पहचान को और बड़ा आयाम मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट संदेश में लिखा कि खूबसूरत शहर श्रीनगर यूनेस्को के क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (यूसीसीएन) में अपने शिल्प और लोक कला के लिए विशेष उल्लेख के लिए शामिल हुआ। यह श्रीनगर के जीवंत सांस्कृतिक को दर्शाता है।