शिंकुला दर्रे पर प्राथमिकता से किया जाएगा टनल का निर्माण: वीके सिंह
हिमाचल प्रदेश। दो दिन के दौरे पर कुल्लू पहुंचे केंद्रीय परिवहन एवं सड़क राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि अटल टनल रोहतांग बनने के बाद शिंकुला दर्रे पर टनल का निर्माण प्राथमिकता से किया जाएगा। बारालाचा दर्रे सहित तांगलंगला और लाचुंगला में भी टनलों का निर्माण कर देश की सरहदों तक सेना की पहुंच को और सुगम बनाया जाएगा। जनरल वीके सिंह दोपहर बाद अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पहुंचे। लाहौल की शीत मरुस्थल भूमि में पहली बार आए वीके सिंह वादियों को देख खासे प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग के बाद केंद्र सरकार का लक्ष्य लेह को मनाली से 12 महीने जोड़े रखना है। अटल टनल देश का गौरव है। यह आधुनिक इंजीनियरिंग का नमूना भी है। इससे पहले जनरल वीके सिंह ने सोलंगनाला में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) कार्यालय में अधिकारियों के साथ बातचीत की। बीआरओ के अतिरिक्त महानिदेशक हरिंदर कुमार ने वीके सिंह को अटल टनल सहित लेह के रास्ते में बनने वाली टनलों की जानकारी दी। वीके सिंह ने कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों से कार्य की प्रगति पर चर्चा भी की।