नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मेट्रो सहित तमाम परिवहन विकल्पों को अपनाना आसान हो जाएगा। यात्रियों को अब स्टेशन से बाहर निकलने के बाद बस या मेट्रो में सफर के लिए पैदल सड़क पार नहीं करना होगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस और येलो लाइन मेट्रो स्टेशन के लिए भी यात्रियों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी।
नवनिर्मित स्काईवॉक रेलवे स्टेशन के अंदर फुट ओवर ब्रिज का विस्तार है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को मेट्रो की येलो लाइन और एयरपोर्ट लाइन के साथ जोड़ता है। यात्रियों को स्काईवॉक के जरिए भवभूति मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग साइड तक भी पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। स्काईवॉक से वाहनों की आवाजाही में भी अब परेशानी नहीं होगी।
स्काईवॉक में सीसीटीवी कैमरे, शौचालय सहित छह एस्कलेटर भी होंगे। इसके साथ ही टिकटिंग काउंटर, साइनेज और एक डीएमएक्स से नियंत्रित लाइट की भी सुविधा होगी। खूबसूरती से डिजाइन किए गए स्काईवॉक में आगरा स्टोन क्लैडिंग सहित जंतर मंतर की याद ताजा करने वाले एस्केलेटर और सीढ़ियां हैं। जानकारी के मुताबिक स्काईवॉक की लंबाई लगभग 242 मीटर है।