जल्द ही राजधानी के पास होगा दुनिया का सबसे बड़ा ई-वाहन बेड़ा

नई दिल्‍ली। यदि दिल्ली सरकार की योजना सफल रही तो, जल्द ही राजधानी के पास दुनिया का सबसे बड़ा ई-वाहन बेड़ा होगा। सरकार ने पहले चरण में 4261 ई-ऑटो जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लाइट मोटर वेहिकल चलाने का लाइसेंस रखने वाला कोई भी ड्राइवर दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर जाकर ई-ऑटो प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकता है। शुरुआती चरण में बैज दिखाने की अनिवार्यता भी नहीं रखी गई है। कुल ई-वाहनों में एक तिहाई (1406) ई-वाहन केवल महिलाओं को जारी किए जाएंगे। दिल्ली सरकार का दावा है कि कुछ अन्य चरणों में भारी संख्या में ई-ऑटो जारी किये जाएंगे, जिससे राजधानी की परिवहन व्यवस्था धीरे-धीरे पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होने की दिशा में कदम बढ़ाएगी। ई-ऑटो प्राप्त करने की योग्यता:- ई-ऑटो प्राप्त करने के लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट (transport.delhi.gov.in) पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदनकर्ता का दिल्ली निवासी होना अनिवार्य है। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस के आलावा दिल्ली के पते वाला आधार कार्ड होना चाहिए। यह योजना एक नवंबर तक चलेगी। ई-ऑटो खरीदने के लिए दिल्ली सरकार एकमुश्त 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके अलावा ई-ऑटो की खरीद के लिए केवल पांच फीसदी की दर से बेहद सस्ता वाहन ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा। मेले का आयोजन:- ऑटो रिक्शा चालकों के मन में ई-ऑटो की क्षमता और उससे होने वाली आमदनी को लेकर कोई भ्रम न रहे, इसके लिए दिल्ली सरकार ने विशेष योजना तैयार की है। इसके अंतर्गत सरायकाले खां और लोनी के IDTR परिवहन विभाग कार्यालय में ई-ऑटो मेले का आयोजन किया गया है। इसमें ऑटो ड्राइवर आकर ई-ऑटो चलाकर इसकी क्षमता को देख-परख सकेंगे। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया है कि सरकार धीरे-धीरे अपने सार्वजनिक परिवहन के बेड़े को ई-वाहनों में तब्दील कर रही है। इस योजना के अंतर्गत पहले ही बसों को ई-बसों में कन्वर्ट किया जा रहा है। लेकिन दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन में ऑटो का विशेष स्थान है। इसलिए सरकार अब इसे भी धीरे-धीरे ई-ऑटो में तब्दील करने की योजना पर काम कर रही है। पहले चरण में 4261 ई-ऑटो जारी किये जा रहे हैं। आगे इसी तरह से योजना को आगे बढ़ाया जायेगा जिससे राजधानी को प्रदूषण मुक्त परिवहन का लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *