एसआरसीसी के दो छात्रों को मिलेगा 25 लाख रुपये का पैकेज
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) में बीकॉम ऑनर्स व ईको ऑनर्स के एक-एक छात्र को अंतर्राष्ट्रीय ऑफर के रूप में 25 लाख रुपये सालाना सैलरी ऑफर की गई है। कोरोना महामारी के दौरान भी एसआरसीसी के प्लेसमेंट सीजन 2020-21 में छात्रों पर नौकरियों की बारिश हुई है। छात्रों को 15 से अधिक कंपनियों ने 350 से अधिक जॉब ऑफर किए हैं। इनमेें से छात्रों को औसतन 8.3 लाख रुपये प्रति सालाना की पेशकश की गई है। एसआरसीसी में सितंबर 2020 से जुलाई 2021 तक हुए प्लेसमेंट सीजन की रिपोर्ट जारी की गई है। इसमें दो छात्रों को 25 लाख रुपये की जिन कंपनियों ने पेशकश की है, उनका खुलासा नहीं किया गया है। कॉलेज के अनुसार महामारी के कारण आई मंदी के बावजूद कॉलेज ने इस प्लेसमेंट सीजन में नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। कॉलेज के प्लेसमेंट सेशन में औसतन सैलेरी पैकेज 8.3 लाख रुपये रहा है। इस बार के जॉब ऑफर में 29.62 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। पहली बार दिव्यांग छात्रों के लिए भी प्लेसमेंट ड्राइव काफी अच्छी रही है। प्लेसमेंट सीजन मेें अधिकतम स्टाइपेंड की बात की जाए तो वह 1.5 लाख रुपये प्रति माह का रहा है। जबकि औसतन स्टाइपेंड 34 हजार रुपये प्रति माह का है। प्लेसमेंट में 15 क्षेत्रों वित्त, आईटी, ऑडिट, कंसलटिंग, मार्केटिंग, स्टॉर्टअप, एफएमसीजी समेत अन्य क्षेत्रों की कंपनियों ने हिस्सा लिया। कॉलेज की प्लेसमेंट सेल की संयोजक अमनप्रीत कौर के अनुसार विद्यार्थियों को विविध जॉब के ऑफर मिले हैं। इस सीजन की सफलता इस बात का प्रमाण है कि कैसे कॉलेज छात्रों को आगे बढ़ाने का कार्य जारी रखे हुए है। प्लेसमेंट सीजन के दौरान कई कंपनियों ने कई राउंड के लिए कैंपस का दौरा किया। जिसमें उन्होंने छात्रों के कॉरपोरेट कौशल और ज्ञान के प्रदर्शन को देखा।