बिज़नेस। अगर आप मानसून के दौरान किसी नए व्यापार को शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो ये समय आपके लिए काफी उचित हो सकता है। आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं।
इस व्यापार को स्टार्ट करने में आपकी ज्यादा लागत नहीं आएगी। आप केवल 5 हजार रुपये के निवेश से इसे शुरू कर सकते हैं। मानसून सीजन के दौरान बाजार में रेनकोट, छातों, वाटरप्रूफ स्कूल बैग और रबड़ के जूतों को लोग खूब खरीदते हैं। ऐसे में अगर आप छोटे स्तर पर भी इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं, तो आप हर महीने शानदार कमाई कर सकते हैं।
ये बिजनेस मानसून के सीजन में आपकी बंपर कमाई करा सकता है। देश में बड़े पैमाने पर लोग रेनकोट, छातों और वाटरप्रूफ बैग आदि को बनाकर हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं।
अगर आप इस व्यवसाय की शुरुआत छोटे स्तर पर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको महज 5 हजार रुपये का निवेश करना होगा। आपको इन सामानों को थोक मार्केट से खरीदकर लोकल मार्केट में बेचना होगा। इस तरह आप इन्हें बेचकर अच्छा प्रॉफिट ऑफ मार्जिन कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप इन सामानों को मैन्युफैक्चर्स से खरीदकर भी लोकल मार्केट में बेच सकते हैं। ऐसा करने पर आपका प्रॉफिट ऑफ मार्जिन और भी ज्यादा होगा। वहीं अगर आपको सिलाई करनी आती है। ऐसे में आप थोक बाजार से सामानों को खरीदकर उनकी सिलाई करके बाजार में अच्छी कीमतों पर बेच सकते हैं।
अगर आप 20 से 25 फीसदी के प्रॉफिट ऑफ मार्जिन से इन सामानों को बेचते हैं, तो आप आसानी से इस बिजनेस के जरिए हर महीने 15 से लेकर 35 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं। वहीं अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो इस व्यापार के जरिए आपकी हर महीने लाखों रुपये की कमाई हो सकती है।