जम्मू-कश्मीर। पीएमओ में मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को सही समय पर राज्य का दर्जा दिया जाएगा। वहीं बसोहली के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. जितेंद्र ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हर वर्ग और क्षेत्र के साथ समानता की संस्कृति विकसित की है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हस्तक्षेप से चार दशक पुरानी शाहपुर कंडी परियोजना पर काम शुरू हो पाया है। वहीं पत्रकारों से बातचीत में डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि दूसरे दलों के जो नेता कल तक भाजपा की खिल्ली उड़ाते थे, आज वे पार्टी में शामिल होने को आतुर हैं।
यह दर्शाता है कि भाजपा ने देश को कैसा नेतृत्व दिया है। लोग मोदी सरकार और उसके फैसले पर भरोसा करते हैं। यह मजबूत और विश्वसनीय नेतृत्व को दर्शाता है। उन्होंने बसोहली को हेरिटेज टाउन बनाने के प्रस्ताव पर जल्द रिपोर्ट तैयार करवाने की बात कही।
पीएमओ मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने यूपीए सरकार के दौरान जनप्रतिनिधि और ठेकेदारों के बीच गठजोड़ का खुलासा किया है। बसोहली में उन्होंने कहा कि पहले सांसद ही ठेकेदार तय करते थे। इसका पता उन्हें तब चला जब वे पहली बार सांसद बने। उन्हें जिला प्रशासन से फोन आया, जिसमें पूछा गया कि सांसद निधि के काम का ठेका किसे देना है।