बिजनेस। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है। जबकि निफ्टी भी मजबूती के साथ ट्रेड करते हुए 17000 के लेवल को पार कर गया है। शुरुआती कारोबार में मेटल, रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े सेक्टर के शेयरों में तेजी दिख रही है। मंगलवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 22 पैसे की मजबूती के साथ खुला। रुपये में 82.37 के मुकाबले 81.15 प्रति डॉलर के भाव पर कारोबार की शुरुआत हुई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर मंगलवार के दिन शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं।