विद्यार्थी अब नौ साल पहले की मार्कशीट को ऑनलाइन कर सकेंगे डाउनलोड
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने बीते सालों की मार्कशीट ऑनलाइन उपलब्ध कराने की सुविधा की शुरूआत कर दी है। इस सुविधा के तहत डीयू ने वर्ष 2012 नवंबर-दिसंबर से लेकर वर्ष 2021 तक की मार्कशीट को अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है। इस तरह से अब विद्यार्थी नौ साल पहले तक की मार्कशीट को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ मिलने से अब छात्रों को कैंपस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। चूंकि 2012 से पहले मैनुअल रिजल्ट दिया जाता था, ऐसे में उससे पहले का रिजल्ट ऑनलाइन नहीं किया गया है। डीयू ने जुलाई माह से इस सुविधा को देने के लिए काम करना शुरू किया था। इस सुविधा के तहत छात्रों को वर्ष 2012 नवंबर-दिसंबर से लेकर वर्ष 2020 मई-जून परीक्षा के रिजल्ट की मार्कशीट लेने केलिए छात्रों को ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि वर्ष 2020 नवंबर-दिसंबर और वर्ष 2021 मई जून के रिजल्ट के लिए भुगतान नहीं करना है। अभी तक की व्यवस्था के अनुसार यदि विद्यार्थी की माक्र्सशीट खो गई, प्रिंट आउट खराब हो गया या फिर पीडीएफफ सेव नहीं किया तो वह केवल छ: माह पहले तक की डुप्लीकेट माक्र्सशीट प्राप्त कर सकते थे। जबकि इससे पहले की मार्कशीट लेने के लिए उन्हें परीक्षा शाखा आना पड़ता है। मई-जून 2021 और नवंबर-दिसंबर 2020 के रिजल्ट में यदि अनपुस्थित रहे हों और रिजल्ट अवेटिड लिखा हो तो ऐसे छात्रों को अपने कॉलेज से संपर्क करना होगा। छात्रों को अपनी अंकतालिका प्राप्त करने के लिए रोल नंबर, कॉलेज का नाम, जन्म तिथि, व अपना नाम लिखना होगा। साथ ही किस वर्ष व किस सेमेस्टर की मार्कशीट चाहिए यह पूछा जाएगा।