Air strike on omdurman: नॉर्थ अफ्रीकी देश सूडान में पिछले तीन महिने से सूडानी सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच लड़ाई जारी है ऐसे में ही सूडान की राजधानी खातुर्म के पास ओमडुरमैन शहर में शनिवार को हवाई हमले किए गए। जिसमें करीब 22 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अल जजीरा के मुतबिक, सप्ताह भर से चल रहे संघर्ष में ये अटैक शहरी इलाके में हुआ जो अब तक का सबसे खतरनाक अटैक माना जा रहा है। वहीं पिछले महिने हुए हवाई हमले में पांच बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हुई थी।
वहीं, पैरामिलिट्री फोर्स RSF ने सूडान मिलिट्री फोर्स को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। RSF के मुताबिक, इस हमले में 31 आम नागरिकों की मौत हुई है। सेना ने रेसिडेंशियल इलाके को निशाना बनाया। उन्होंने कहा- सूडान की आर्मी जनरल अब्देल फतह अल-बुरहान आतंकी हमला करवाकर देश की जनता को निशाना बना रहे हैं।
जानकारी के मुातबिक, सेना ने एक अहम सप्लाई कनेक्शन को काटने की कोशिश की। आरएसएफ ने सूडानी सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों की कड़ी निंदा की है। समूह ने बयान में कहा कि सूडानी सशस्त्र बल (एसएएफ) द्वारा किए गए इस क्रूर हमले में 31 से अधिक लोगों की जान चली गई और कई नागरिक घायल हुए।