उत्तराखंड। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 55 सीटों और उत्तराखंड एवं गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे। यह इलाका गन्ने की खेती के लिए जाना जाता है और गन्ने के भुगतान का मसला इस इलाके में अहम चुनावी मुद्दा है।
इस गन्ना बेल्ट में करीब 35 लाख किसान हैं और इस बार 23.08 लाख हेक्टेयर में गन्ना बोया गया है, जबकि 2020-21 में 23.07 लाख हेक्टेयर पर गन्ने की खेती थी। इस चरण में 586 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। करीब दो करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे।
मुख्य मुकाबला भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के बीच है। इन 55 सीटों में से नौ सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं। बरेली में 70 फीसदी, मुरादाबाद में करीब 60, बदायूं में 40, बिजनौर में 50 फीसदी से अधिक और रामपुर में 45 प्रतिशत से अधिक गन्ना किसान हैं। वहीं संभल में 35, सहारनपुर और अमरोहा में 65 व 60 फीसदी और शाहजहांपुर में 35 फीसदी गन्ना किसान है।