पुणे-गोरखपुर-पुणे के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल

भोपाल। गर्मी की छुट्टियों के दौरान रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर और उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 01431/01432 पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य 09-09 ट्रिप साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

पश्चिम मध्य रेल भोपाल के द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 01431 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 16 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे स्टेशन से 16.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 03.55 बजे इटारसी पहुंचकर, 04.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 05.40 बजे भोपाल पहुँचकर, 05.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 07.58 बजे बीना पहुंचकर, 08.00 बजे बीना से प्रस्थान कर, 21.00 बजे (शनिवार को) गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01432 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 17 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से 23.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 13.25 बजे बीना पहुँचकर, 13.30 बजे बीना से प्रस्थान कर, 16.10 बजे भोपाल पहुंचकर, 16.15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 18.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 18.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 07.15 बजे (सोमवार को) पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

गाड़ी के हॉल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में आते-जाते जिन स्टेशनों पर रुकेगी उनमें अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी,उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *