नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अहमदाबाद जनमार्ग लिमिटेड (एजेएल) को 60 इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी की है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कल साबरमती रिवर फ्रंट इवेंट सेंटर में आयोजित एक समारोह के दौरान इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। टाटा अल्ट्रा अर्बन 9/9 एसी बसें अहमदाबाद के बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) कॉरिडोर पर चलेंगी। हर इलेक्ट्रिक बस में 24 यात्रियों के एक साथ सफर करने की व्यवस्था है। 60 इलेक्ट्रिक बसों को डिलीवर करने के बाद, टाटा मोटर्स ने कहा कि कंपनी इन बसों के लिए ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर लगाने में भी मदद करेगी। टाटा मोटर्स को दो साल पहले एजेएल को 300 इलेक्ट्रिक बसें देने का प्रस्ताव मिला था। अभी डिलीवर की गईं बसें इसी सौदे का हिस्सा हैं।