शिक्षकों की तैनाती और अटैचमेंट को तत्काल प्रभाव से किया गया निरस्त…
जम्मू-कश्मीर। जम्मू कश्मीर में प्रशासनिक ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को अब स्कूलों में जाकर पढ़ाना होगा। जम्मू-कश्मीर सरकार ने सभी शिक्षकों की अटैचमेंट रद्द कर दी हैं। इन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से अपने मूल तैनाती स्थल पर कार्यभार संभालने को कहा गया है, जहां से वे वेतन लेते हैं।
शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बीके सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न जिलों और विभिन्न विभागों में प्रशासनिक कार्य के लिए अटैच या तैनात किए गए सभी शिक्षकों की तैनाती व अटैचमेंट तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है। सभी तत्काल अपने मूल तैनाती स्थल पर कार्यभार संभालें अन्यथा उनके खिलाफ नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षकों की दूरदराज के स्कूलों में कमी है। जिला मुख्यालय और आसपास के स्कूलों में सरप्लस शिक्षक हैं, जो अटैचमेंट लेकर प्रशासनिक ड्यूटी पर हैं। ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग, चुनाव कार्यालय सहित कई अन्य विभागों में भी प्रशासनिक कार्य के लिए शिक्षकों को तैनात किया गया है। इस वजह से स्कूल शिक्षा प्रभावित हो रही है। इसी बाधा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।