स्पोर्ट्स। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें सेमीफाइनल में बाहर हो गई थीं। इस सीरीज में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। पांड्या आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कमान संभाल चुके हैं। उन्होंने टीम को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया था। उसके बाद उन्हें भारत की कप्तानी का मौका मिला था। हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया आयरलैंड से दो टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी। हार्दिक पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी बड़ी टीम के खिलाफ कप्तानी करेंगे।
भारत ने न्यूजीलैंड में अब तक 10 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया छह मैचें जीती है। उसे चार मुकाबलों में हार मिली थी। भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड: दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल में 20 बार आमने-सामने हुई हैं। भारत 11 और न्यूजीलैंड नौ मैचों में जीता है। न्यूजीलैंड में 10, भारत में आठ और न्यूट्रल वेन्यू पर दो मैच खेले गए हैं। भारत में हुए आठ मैचों में टीम पांच जीती और तीन हारी है। न्यूट्रल वेन्यू पर न्यूजीलैंड दोनों मैचों में जीता है।