नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर टेक्नो ने पिछले हफ्ते अपनी Tecno Phantom X2 Series को ग्लोबली लॉन्च किया था। कंपनी अब इस सीरीज को भारत में भी लॉन्च करेगी। इस सीरीज का टीजर Tecno Mobile India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जारी किया है। बता दें कि सीरीज 7 दिसबंर को सऊदी अरब में सबसे पहले पेश की गई थी। टेक्नो की इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में बड़ा कैमरा सेटअप और MediaTek Dimensity 9000 5G चिपसेट मिलता है।
इस सीरीज में कंपनी ने कैमरा मोड्यूल के साथ एक्सपेरिमेंट कर फोन को यूनिक लुक देने की भी कोशिश की है। फिलहाल कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। उम्मीद है कि कंपनी इसे इस महीने के आखिर में लॉन्च करेगी। इस सीरीज में कंपनी Tecno Phantom X2 और Phantom X2 Pro फोन पेश कर सकती है।
कंपनी ने जारी किया टीजर –
कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में दावा किया गया है कि इसमें दुनिया का पहला 50 मेगापिक्सल रिट्रेक्टेबल पोर्ट्रेट कैमरा, मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 5G प्रोसेसर और यूनीबॉडी डबल-कवर्ड डिजाइन दिया गया है। दोनों फोन में 6.8 इंच के AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह FHD+ रेजोलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।