श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि गुनहगार को छोड़ो मत, बेगुनाह को छेड़ो मत की तर्ज पर काम किया जा रहा है। इस बात को दोहराया कि घाटी में डेस्पेरेशन में आतंकी काम कर रहे हैं।
वह चाहते हैं कि सुरक्षाबलों को आक्रोशित कर कुछ गलती कराई जाए, जिस से लोग सड़कों पर आए और हालात खराब हो, एलजी मनोज सिन्हा के मुताबिक ऐसा कुछ भी सुरक्षाबलों द्वारा नही होगा। श्रीसिन्हा ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में कार्यक्रम के दौरान
कहा कि निर्दोष लोगों की टारगेट किलिंग हुई हैं। इसका समाज को इसकी निंदा करनी चाहिए। बच्चों को शिक्षा देने वाली एक महिला शिक्षिका की हत्या कर दी गई। अगर समाज इसकी निंदा नहीं करता है, तो मुझे लगता है कि हम अपने कर्तव्यों से दूर हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन गुनहगार को छोड़ो मत, और बेगुनाह को छेड़ो मत की नीति पर चलता है। आतंकवाद अपने अंतिम चरण में है और जब मोमबत्ती बुझने वाली होती है, तो उसकी लौ तेज हो जाती है।