जम्मू-कश्मीर। सुरक्षा बलों ने दहशतगर्दों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए दक्षिण कश्मीर से आतंकी संगठन टीआरएफ के दो सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उत्तरी कश्मीर के बारामुला में तीन मददगारों को गिरफ्तार कर आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इनके पास से दो पिस्तौल व एके 47 व एके 56 सहित गोला-बारूद सहित व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। सुरक्षाबलों को पुलवामा में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने रोहमू क्षेत्र के मीरगुंड गांव में बागों को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस बीच सेब के बागों में छिपे एक आतंकवादी ने भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान ख्रेव के बाथेन निवासी सरवीर अहमद मीर के रूप में हुई वह टीआरएफ से जुड़ा था। उसके पास से दो ग्रेनेड और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। इसबीच एक अन्य सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के वहादान इलाके में सुरक्षा बलों ने एक टीआरएफ आतंकी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल व सात राउंड गोलियां बरामद की गईं। बाद में उसकी निशानदेही पर पर काट्सू के जंगलों से एक एके-56 राइफल व 40 राउंड कारतूस जब्त किए गए हैं।