आतंकी को मारने से नहीं खत्म होगा आतंकवाद: एलजी मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि किसी आतंकी को मारने से आतंकवाद खत्म नहीं होगा। आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए आतंकवाद से जुड़े पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करना जरूरी है। जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। प्रदेश को जल्द आतंकवाद मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कश्मीर के राजनीतिक रोडमैप पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे और फिर राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। यह काम देश की संसद ही कर सकती है। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक साक्षात्कार में कहा कि आतंकवाद से किसी प्रकार का रिश्ता रखने वालों को सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा। देश के संविधान की धारा 311 2(सी) में राज्य के लिए खतरा, आतंकवाद को बढ़ावा देने जैसी परिस्थितियों में किसी को भी बिना कारण बताए सरकारी नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है। जम्मू-कश्मीर में ऐसे मामलों पर एक समिति काम कर रही है। ऐसे दोषी लोग सरकारी नौकरी के अलावा सरकारी मदद नहीं पा सकते हैं।