परीक्षा की तैयारी के लिए ओएमआर शीट से प्रैक्टिकस करा रहे है स्कूल
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं-बारहवीं बोर्ड की पहले सत्र की परीक्षाएं नवंबर के मध्य में शुरू होनी है। इससे पहले कुछ स्कूलों में जहां प्री-बोर्ड शुरु हो चुके हैं, वहीं कुछ स्कूलों में शुरू होने वाले हैं। चूंकि बोर्ड परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ ओएमआर शीट पर होगी। ऐसे में स्कूलों ने भी प्री-बोर्ड में ओएमआर शीट से बच्चों की तैयारी करानी शुरू कर दी है। स्कूलों का कहना है कि इस तरह से परीक्षा पहली बार हो रही है, यह बच्चों के लिए बिल्कुल नई है। लिहाजा इससे बच्चों को परिचित कराना जाना जरूरी है। डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल वंदना कपूर ने बताया कि इस बार नवंबर में परीक्षा ओएमआर शीट पर होनी हैं। ऐसे में हमने प्री-बोर्ड की तैयारी इसी आधार पर की है। उन्होंने कहा कि अक्तूबर के तीसरे सप्ताह में प्री-बोर्ड शुरू करेंगे, उसमें बच्चों को ओएमआर शीट ही देंगे। जिससे कि बच्चों की परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रैक्टिस हो जाए। जिससे कि बोर्ड में उन्हें कुछ नया ना लेंगे और परीक्षा देने में दिक्कत ना आए। जोसेफ एंड मैरी स्कूल के निदेशक मनिन ठाकुर कहते हैं कि अक्टूबर के अंत में हम प्री-बोर्ड शुरू करेंगे। यह प्री-बोर्ड ओएमआर शीट पर कराएंगे जाएंगे। दरअसल बच्चे प्री-बोर्ड में ही इसकी प्रैक्टिस कर लेंगे तो बोर्ड की तैयारी भी बेहतर हो जाएगी। इस तरह से वह बोर्ड परीक्षा के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकेंगे। मालूम हो कि सीबीएसई ने कोरोना महामारी के कारण दसवीं-बारहवीं की परीक्षा को दो सत्रों में बांटा है। पहला सत्र नवंबर-दिसंबर में और दूसरा सत्र मार्च में होना है। पहले सत्र में बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर परीक्षा होनी है। जिसमें छात्रों को पेन से सही जवाबों के गोले को काला करना है। छात्रों को चार विकल्पों के साथ-एक-एक गोला और एक गोला अतिरिक्त मिलेगा। यह गोला गलत जवाब को सही करने के लिए होगा।