नई दिल्ली। गुजरात के सावली स्थित एलस्टोम प्लांट से चली पहली रैपिड रेल की अब दुहाई डिपो से केवल 150 किमी की दूरी रह गई है। जानकारी के मुताबिक रविवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर दौड़ने वाली पहली रैपिड रेल गाजियाबाद के दुहाई
डिपो में पहुंचेगी। जानकारी मिली है कि पहली रैपिड रेल में छह कोच के ट्रेन सेट हरियाणा की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं। रैपिड रेल के कोच को गुजरात से बड़े ट्रेलरों पर सड़क मार्ग से लाए जा रहे है। कोच की सुरक्षा के मद्देनजर उसे पहले मार्ग के निरीक्षण और विभिन्न
जगहों की यातायात पुलिस के समन्वय से लाया जा रहा है। रैपिड रेल कोच के साथ एनसीआरटीसी के तकनीकी अधिकारियों की टीम भी मौजूद है। रैपिड रेल के आने से पहले प्राथमिकता खंड में स्थित दुहाई डिपो में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।