जम्मू कश्मीर। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए अदालतों में अब प्रत्यक्ष रूप से सुनवाई की व्यवस्था बहाल होगी। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर 14 फरवरी से व्यवस्था बहाल करने को कहा है।
इसके लिए हाईकोर्ट के कोर्टरूम में एक समय पर अधिकतम दस वकील प्रवेश कर पाएंगे, जबकि जिला, ट्रिब्यूनल समेत निचली अदालतों में पांच अधिवक्ताओं को ही प्रवेश मिलेगा।
सभी के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य रहेगा।
आदेश के अनुसार सुनवाई के दौरान याची, वकीलों के मुंशी और लिपिक स्टाफ के सदस्य प्रवेश नहीं कर पाएंगे। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश, अधिवक्ता और केस से संबंधित आरोपी व गवाह ही प्रवेश कर पाएंगे।
न्यायालय परिसर के मुख्य गेट से उन्हीं लोगों को भीतर आने की अनुमति होगी, जो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। मास्क पहनने समेत सामाजिक दूरी नियम को गंभीरता से सुनिश्चित करना होगा।