अज़ब-गज़ब। ब्रह्मांड के भीतर अनेकों रहस्य छिपे हुए हैं। इन रहस्यों से वैज्ञानिक आज भी पर्दा नहीं उठा पाए हैं। इन रहस्यों को समझने के लिए वैज्ञानिक आए दिन नई-नई खोज करते हैं। इस बीच वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ग्रह की खोज की है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। वैज्ञानिकों ने धरती से 100 प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक समुद्री ग्रह की खोज की है।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ग्रह पानी की एक परत से ढका है जो बेहद मोटी है। इस ग्रह की बनावट बृहस्पति और शनि ग्रह से मिलती जुलती है। इस ग्रह का आकार और द्रव्यमान धरती से ज्यादा है, लेकिन यह अपने तारे से बहुत दूर है जिसकी वजह यहां पर जीवन की संभावना नहीं है।
इस ग्रह का नाम TOI-1452 b है जो एक एक्सोप्लेनेट है। यह ग्रह ड्रेको तारामंडल में मौजूद बाइनरी सिस्टम में दो छोटे सितारों में से एक का चक्कर लगाता है। रिसचर्स की एक इंटरनेशनल टीम ने इस प्लेनेट को खोजा है। यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल के पीएचडी छात्र और इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन एक्सोप्लैनेट (iREx) के सदस्य चार्ल्स कैडियक्स इस इंटरनेशनल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के स्पेस टेलीस्कोप Tess ने इसकी खोज की है।
Tess प्लेनेटरी सिस्टम की तलाश कर रहा है जिसके लिए वह पूरे आकाश का सर्वे करता है। TESS के एक सिग्नल में थोड़ी कम चमक नजर आ रही थी और ऐसा हर 11 दिन में होता था। इसकी वजह से वैज्ञानिक इस ग्रह को खोज पाए जिसका 70 प्रतिशत भाग पानी से भरा हुआ है।
वैज्ञानिकों द्वारा खोज गए इस एक्सोप्लेनेट का TOI-1452 होट स्टार है जो हमारे सूरज से बहुत छोटा है। यह बाइनरी सिस्टम में एक दूसरे सितारे के जैसा है। यह दोनों एक दूसरे की परिक्रमा करते हैं। चक्कर लगाते समय इन दोनों के बीच की दूरी 97 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट होती है। यह दूरी बहुत कम है जिसकी वजह से TESS टेलिस्कोप को यह एकल बिंदु के तौर पर नजर आते हैं। कई बार खगोलविदों ने देखा कि TOI-1452 b TOI-1452 की परिक्रमा करता है।