वाशिंगटन। रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 27वें दिन भी जंग जारी है। यूक्रेन के कई शहरों में पुतिन की सेना बमबारी कर रही है। भारी नुकसान होने के बावजूद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार नहीं हैं।
जेलेंस्की नाटो के रवैये से भी नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा कि नाटो को या तो अब कहना चाहिए कि वे यूक्रेन को स्वीकार कर रहे हैं, या खुले तौर पर कहें कि वे हमें स्वीकार नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वे रूस से डरते हैं।
वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि क्रीमिया, डोनबास मुद्दे को केवल राष्ट्रपति द्वारा हल नहीं किया जा सकता है। यह एक लंबी प्रक्रिया है, इसे राडा और यूक्रेन के लोगों दोनों द्वारा हल किया जाना चाहिए।
रूस द्वारा यूक्रेन में जारी हमले के बाद तबाही मची हुई है। इस हमले में अब तक 651 आवासीय भवन और 3780 घर नष्ट हो गए हैं।