ब्यूटी टिप्स। आंखो पर चश्मा लगाना आजकल का कॉमन ट्रेंड बन चुका है। ऐसे में कुछ लोगों को आई साइट वीक होने की वजह से चश्मा लगाना पड़ता है। तो कई लोग अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए ग्लासेस पहनना पसंद करते हैं। हालांकि हमेशा चश्मा लगाने से चेहरे पर चश्मे के निशान भी बन जाते हैं। ऐसे में चश्में के मार्क्स हटाने के लिए आप कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं। इससे आपकी स्किन पर भी रौनक आ जाएगी।
चश्मे के निशान को मिटाने के लिए लोग अलग-अलग मार्क्स रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। मगर इसके बाद भी चश्मे का दाग पूरी तरह से इरेज नहीं होता है। आइए जानते हैं कुछ मार्क्स रिमूवल टिप्स के बारे में–
संतरे के छिलकों का करें इस्तेमाल:-
चेहरे से चश्मे का दाग मिटाने के लिए संतरे के छिलकों का इस्तेमाल बेस्ट होता है। इसके लिए संतरे के छिलकों को धूप में सुखाकर पीस लें। अब इस पाउडर में आधा चम्मच दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरा सुंदर और बेदाग नजर आएगा।
खीरे की मदद लें:-
एंटी-ऑक्सीडेंट तत्वों से भरपूर खीरा भी चेहरे के निशान मिटाने में मददगार होता है। ऐसे में खीरे को धोकर गोल-गोल काट लें। अब खीरे की स्लाइस को दाग पर रखें और कुछ देर बाद ठंडे पानी से फेस धो लें। इससे चश्मे का निशान कम होने लगेगा और आपका चेहरा भी नेचुरली ग्लो करेगा।
नींबू का रस अप्लाई करें:-
नींबू के रस में मौजूद विटामिन सी और साइट्रिक एसिड चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने में सहायक होता है। ऐसे में नींबू के रस को पानी में मिला लें1 अब कॉटन की मदद से इस मिक्सचर को चेहरे पर अप्लाई करें और थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें। इससे धीरे-धीरे चश्मे का दाग गायब होने लगेगा।
बादाम का तेल लगाएं:-
बादाम के तेल को विटामिन ई का बेस्ट सोर्स माना जाता है। ऐसे में हर रोज सोने से पहले बादाम के तेल को निशान पर लगाएं। इससे न सिर्फ त्वचा के दाग-धब्बे मिटने लगेंगे बल्कि आपके चेहरे पर भी चमक देखने को मिलेगी।