मनोरंजन। नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही हर कोई ओटीटी पर आने वाले नए कंटेंट का इंतजार करने लगता है। मनोरंजन के लिहाज से ये हफ्ता काफी अहम होने वाला है। इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली फिल्में और सीरीज आपको एटंरटेनमेंट का हैवी डोज देने वाली हैं। तो आइए जानते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में-
ड्यूड सीजन 2:-
अमेजन मिनी टीवी की आगामी वेब सीरीज ड्यूड सीजन 2 इस हफ्ते रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीरीज के पहले सीजन की शानदार सफलता के बाद अब रस्क मीडिया ड्यूड सीजन 2 रिलीज करने जा रहा है। सीरीज के इस भाग में आपको अधिक रोमांच, ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। यह सीरीज 20 सितंबर से अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम की जा सकती है।
हश-हश:-
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मर्डर मिस्ट्री पर आधारित एक और नई वेब सीरीज आने वाली है। इस हफ्ते रिलीज होने वाली सीरीज ‘हश-हश’ के जरिए 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला और आयशा जुल्का ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं। इस सीरीज में सोहा अली खान और कृतिका कामरा भी नजर आएंगी। सीरीज 22 सितंबर को अमेजन प्राइन वीडियो पर रिलीज होगी।
बबली बाउंसर:-
उत्तर भारत के वास्तविक ‘बाउंसर टाउन’, असोला फतेपुर पर आधारित फिल्म बबली बाउंसर भी इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। निर्देशक मधुर भंडारकर की यह फिल्म 23 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी, जिसमें तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
अतिथि भूतो भव:
हार्दिक गुज्जर द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘अतिथि भूतो भव’ भी इस सप्ताह रिलीज होगी। फिल्म में प्रतीक श्रीकांत शिरोडकर नाम का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में प्रतीक उर्फ श्रीकांत एक ऐसे भूत से मिलता है, जो दावा करता है कि पिछले जन्म में वो श्रीकांत का पोता था। प्रतीक गांधी के अवाला फिल्म में जैकी श्रॉफ, शरमीन सेगल और दिविना ठाकुर भी लीड रोल में दिखाई देंगी। यह फिल्म 23 सितंबर से जी5 पर स्ट्रीम की जा सकती है।
जामताड़ा 2:-
नेटफ्लिक्स की मशहूर क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘जामताड़ा’ इस हफ्ते अपने दूसरे सीजन के साथ ओटीटी पर वापसी करने के लिए तैयार है। ‘जामताड़ा’ के पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में लोगों को मनोरंजन का एक और डोज देने के लिए यह सीरीज इस हफ्ते 23 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।