इन बातों का रखेंगे ध्यान तो परेशानियां रहेंगी कोसो दूर…
वास्तु। कई बार हमारे जीवन में अचानक परेशानियां बढ़ने लगती हैं, और बहुत प्रयास करने पर भी हमारे जीवन में समस्याएं बनी रहती हैं। इन परेशानियों के पीछे बहुत सी वजह होती हैं लेकिन कई बार हमारे द्वारा जाने-अनजाने कि गई गलतियां ही हमारे जीवन में परेशानियों कारण बनती हैं। वास्तु शास्त्र में कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं। माना जाता है और यदि रोजमर्रा के जीवन में इनका भली-भांति ध्यान रखा जाए तो जीवन में खुशहाली का आगमन होता है और तरक्की प्राप्त होती है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि घर में कहीं भी चटका या टूटा हुआ फोटो फ्रेम नहीं लगाना चाहिए। अगर फ्रेम में हल्की सी भी दरार हो तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए। इससे परिवार में कलह-क्लेश बढ़ता है। परिवार के सदस्यों में प्रेम बढ़ाने के लिए एक ऐसा फोटो घर में लगाना चाहिए कि जिसमें परिवार के सभी लोग हंसते-मुस्कुराते हुए हों।घर का मुख्य दरवाजा बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। यदि आप चाहते हैं कि जीवन में खुशहाली, संपन्नता और तरक्की प्राप्त हो तो मुख्य द्वार पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मुख्य द्वार पर गंदगी या टूट-फूट आपके जीवन में दरिद्रता, तरक्की में बाधा और नकारात्मकता का कारण बनती है। घर में टपकता हुआ नल, बंद पड़ी हुई घड़ी, बंद तालें, फटे-पुराने कपड़े, जूते और खराब इलैक्ट्रोनिक सामान अपने घर में बिल्कुल नहीं रखना चाहिए। यह सभी चीजें नकारात्मकता लाती हैं और आपके जीवन में कलह बढ़ने के साथ ही आपको कार्य क्षेत्र में भी परेशानियां होने लगती हैं। परिणामस्वरूप आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ता है। घर में यदि टूटा-फूटा फर्नीचर, पलंग या चारपाई है तो उसे तुरंत ठीक करवाना चाहिए या फिर हटा देना चाहिए। माना जाता है कि इससे आपके घर में लोगों को बीमारियां लगी रहती हैं। इसके साथ ही कलह-क्लेश बना रहता है।