नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण पूरे देश में हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इसके कारण दिल्ली में भी अनेकों मरीज की मौत हुई थी, लेकिन यदि कोरोना वायरस की तीसरी लहर आती भी है तो इस बार राजधानी में लोगों को ऑक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली सरकार ने अब तक 27 पीएससी प्लांट और दो क्रायोजेनिक प्लांट स्थापित कर दिए हैं। इनकी सहायता से ऑक्सीजन की किसी भी आवश्यकता को पूरा किया जा सकेगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएसए प्लांट की स्थापना करते हुए कहा कि यदि सरकारों में इच्छाशक्ति हो तो जनता के कार्यों को करने के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। दिल्ली सरकार ने लगातार राजधानी में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा किया है। अब राजधानी को ऑक्सीजन की कमी जैसी किसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब तक 27 पीएससी प्लांट्स और दो क्रायोजेनिक प्लांट शुरू किए जा चुके हैं। आने वाले दिनों में और भी अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इससे न केवल दिल्ली की ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा, बल्कि आसपास की एरिया में भी ऑक्सीजन की किल्लत होने पर उसकी आपूर्ति की जा सकेगी।