टेक्नोलाजी। Poco ने पिछले महीने भारत में अपने बजट स्मार्टफोन Poco M4 5G को लॉन्च किया है। Poco M4 5G भारत का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। भारत में Poco M4 5G को डुअल रियर कैमरा व मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।
Poco M4 5G के साथ 5 जी बैंड दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में UFS 2.2 स्टोरेज के साथ 6 जीबी रैम के साथ Turbo रैम भी है, जिसकी मदद से 2 जीबी तक रैम को बढ़ाया जा सकेगा। इसी के साथ 6.58-इंच FHD+ 90Hz स्मार्ट डिस्प्ले जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन। MediaTek Dimensity 700 चिपसेट है। डुअल कैमरा सेटअप जिसमें 50MP का वाइड-एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर। आगे की तरफ इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा। 5,000mAh की बैटरी के साथ 22.5W का चार्जर मिलता है।
Poco M4 5G के साथ आपको Hypnotic Swirl Design डिजाइन मिलेगी। इस स्मार्टफोन को वाटरप्रूफ के लिए IP52 की रेटिंग मिली है। आपको बता दें कि Poco M4 5G की आज पहली सेल है।