Twitter पर जल्द आएगा ये नया फीचर

टेक्‍नोलॉजी। एलन मस्क ट्वीटर में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहे हैं। एलन मस्क ने ट्वीट करके बताया है कि जल्द ही ट्वीट को बुकमार्क के तौर पर सेव किया जा सकेगा। खास बात यह है कि बुकमार्क पूरी तरह से प्राइवेट रहेगा। आपके बुकमार्क को कोई दूसरा यूजर नहीं देख सकेगा। हालांकि जिसके ट्वीट को बुकमार्क के तौर पर सेव किया जाएगा, वह जरूर देख पाएगा कि उसके ट्वीट को कितने लोगों ने बुकमार्क सेव किया है।

Twitter ने हाल ही में आईफोन के बाद एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन फीचर पेश किया है। अब एंड्रॉयड यूजर्स को भी ब्लू टिक के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे। कंपनी ने कहा है कि वह एंड्रॉयड के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत को जारी कर रही है।

जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने 11 डॉलर (लगभग 900 रुपये) खर्च करने पड़ेगे। मालूम हो कि ट्विटर ने सबसे पहले पिछले वर्ष आईफोन यूजर्स के लिए पेड ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की थी।

Twitter के नए मालिक एलन मस्क ने कहना था कि वह कंपनी को चलाने के लिए केवल विज्ञापनदाताओं के भरोसे नहीं रह सकते। जिसके बाद ट्विटर के राजस्व बढ़ाने के लिए पिछले वर्ष इसे रोल आउट किया गया था। बता दें कि ब्लू चेक मार्क पहले राजनेताओं, प्रसिद्ध हस्तियों, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए फ्री था, लेकिन अब ट्विटर पर ब्लू टिक बनाए रखने के लिए भुगतान करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *