टेक्नोलॉजी। यदि आप एक आईफोन WhatsApp यूजर हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। आपके लिए एक कमाल का फीचर आ गया है। WhatsApp ने अपने आईफोन यूजर के लिए तारीख के हिसाब से मैसेज सर्च का ऑप्शन दे दिया है। इससे पहले मैसेज सर्च तो किए जा सकते थे लेकिन तारीख के हिसाब से नहीं। नए अपडेटेड एप को Apple App store पर देखा जा सकता है।
नए अपडेट के बाद आईफोन यूजर्स किसी भी वीडियो, टेक्स्ट या डॉक्यूमेंट फाइल वाले मैसेज को उसकी तारीख के हिसाब से सर्च कर पाएंगे। यदि आपको यह अपडेट नहीं मिला है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। जल्द ही इसका अपडेट आपको मिल जाएगा। पहले कीवर्ड से मैसेज सर्च किए जाते थे।
WhatsApp के नए अपडेट का वर्जन नंबर 23.1.75 है। नए अपडेट के साथ ड्रैग एंड ड्रॉप फीचर भी है यानी व्हाट्सएप चैट के किसी फोटो-वीडियो को ड्रैग करके आप किसी अन्य एप में ड्रॉप कर सकेंगे। उदाहरण से समझें तो यदि आपके व्हाट्सएप को कोई फोटो आया है तो आप उसे बिना सेव किए ड्रैग करके जीमेल पर ले जा सकते हैं।