जम्मू कश्मीर। जम्मू संभाग में इस बार किसान मक्की की नई किस्म एसजेपीसी-01 बीजेंगे। इससे किसानों की आय बढ़ेगी और उन्हें बाजार मिलेगा। पॉपकॉर्न तैयार करने वाली कंपनियां फसल को खरीदेंगी। किसान बाजार में एक किलो मक्का 90 से 100 रुपये में बेच सकेंगे। स्कॉस्ट जम्मू में हुए ट्रायल में एक किलो मक्के से 600 से 700 रूपये का पॉपकॉर्न तैयार होगा।
स्कॉस्ट जम्मू की ओर से बीज को लांच कर दिया गया है। इस साल मई और जून माह के बीच बीज की बिजाई की जाएगी। फसल 90 दिनों में तैयार होगी। तुड़ान के बाद तैयार फसल को मंडियों और कंपनियों के माध्यम से बेचा जाएगा।
हालांकि अभी तक मक्की की पुरानी किस्मों की बिजाई होती है। इनका उत्पादन आटे के लिए होता है। अब व्यावसायिक गतिविधियों को मद्देनजर रखते हुए नई किस्म भी किसान बीज सकेंगे। प्रदेश में मक्की की पैदावार के लिए मौसम अनुकूल है। कंडी इलाकों में ज्यादा मक्की ही उगाई जाती है। इसके अलावा समतल इलाकों में भी मक्की की बिजाई होती है।